एनोस एक्का को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 7 साल की जेल और दो करोड़ का जुर्माना
Image Credit: shortpedia
पूर्व मंत्री एनोस एक्का को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सात साल की सजा सुनाई गई है और दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। एनोस पर 20,31,77,000 रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। 21 मार्च को अदालत ने एनोस को दोषी करार दिया था। लॉकडाउन के कारण चार बार सजा के एलान की तारीख बढ़ाई गई। बता दें ED ने अक्टूबर 2009 में एनोस के खिलाफ FIR दर्ज की थी।