अमेरिका में साइबर अटैक से पहली बार लगाना पड़ा आपातकाल, हैकर्स के पास है 100 जीबी डाटा
Image Credit: Shortpedia
अमेरिका की सबसे बड़ी ईंधन पाइपलाइन पर रैनसमवेयर साइबर हमला हुआ है। जिसके बाद देश में आपातकाल लगा दिया गया। ऐसा पहली बार हुआ कि किसी साइबर हमले से देश में आपातकाल लगा हो। अमेरिकी पाइपलाइन का परिचालन रुका, जोकि ईस्ट कोस्ट में ईंधन का परिवहन करती है। हैकर्स के पास 100 जीबी डाटा है जिसके लिए वो फिरौती मांग रहे हैं। हालांकि छोटी लाइनों से सप्लाई शुरू हुई है।