दाऊद के करीबी इकबाल मिर्ची पर ईडी का शिकंजा, दुबई में 200 करोड़ की संपत्तियां जब्त
Image Credit: shortpedia
मंगलवार को ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 के तहत दुबई में इकबाल मेमन उर्फ मिर्ची के परिवार के सदस्यों से संबंधित 15 संपत्तियों को जब्त किया है। इन संपत्तियों में एक होटल मिडवेस्ट होटल अपार्टमेंट और 14 अन्य वाणिज्यिक और आवासीय संपत्तियां हैं, जिनका कुल मूल्य 203 करोड़ रुपये बताया गया है। इसके अलावा ईडी ने लंदन, दुबई और मुंबई स्थित करीब 30 संपत्तियों की पहचान की है जिनका मूल्य लगभग 1 हजार करोड़ रुपये है।