नीदरलैंड में नाइट कर्फ्यू, हिंसक भीड़ ने लूटीं दुकानें, की आगजनी
Image Credit: Shortpedia
नीदरलैंड में नाइट कर्फ्यू से लोग उग्र हुए। उन्होंने कई जगह तोड़फोड़ और आगजनी की, पुलिस से भिड़े, दर्जनों गिरफ्तार हुए। एंदोवें, उर्क और अमेस्टर्डम में हालात खराब हैं। कर्फ्यू तोड़ने पर 95 यूरो का जुर्माना लगेगा। भीड़ ने डच शहरों में दुकानें लूटीं, पुलिस पर पथराव किया, करीब 250 गिरफ्तारियां हुईं। वाहनों को आग लगाई गई, सार्वजनिक संपत्ति नष्ट की गई। सरकार के विरोध में युवाओं के बैंड दिखे।