हीरा गोल्ड ने दो रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर्स से भी किया फ्रॉड
Image Credit: Navbharat Times
हीरा गोल्ड ग्रुप अपनी तीन कंपनियों के जरिए पूरे देश में सोने का कारोबार कर सालाना लगभग 1000 करोड़ रुपए से ऊपर कमाता है लेकिन इस कंपनी की मालकिन नोहेरा शेख ने 2017 से ही घपला करना शुरू कर दिया था. जिसके बाद इसे पहले हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया और अब लगभग 150 निवेशकों ने मुंबई क्राइम ब्रांच में 500 करोड़ रुपये की शिकायत दर्ज कराई है जिनमें दो रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर भी शामिल है इन दोनों ने भी हीरा ग्रुप में परिवार सहित पैसा निवेश किया था.