दिल्ली अग्निकांड ने याद दिलाया देश का सबसे बड़ा अग्निकांड, हुई थी 442 लोगों की मौत
Image Credit: shortpedia
दिल्ली में अनाज मंडी स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने से 43 श्रमिकों की मौत हो गई. वहीं इस घटना ने आज से 24 साल पहले यानि 23 दिसंबर 1995 को हरियाणा के सिरसा जिले में स्थित डबवाली के डीएवी स्कूल के वार्षिकोत्सव में पंडाल में आग लगाने से 442 लोगों की मौत हुई थी. इनमें 136 महिलाएं और 258 बच्चे शामिल थे. बता दें कि यह अब तक का देश का सबसे बड़ा अग्निकांड माना जाता है.