हांगकांग की युनिवर्सिटी में मिले बम; ऑस्ट्रेलिया में शरणार्थियों को निकालने पर रोक
Image Credit: Shortpedia
पैसिफिक डिटेंशन सेंटरों के बीमार शरणार्थियों को डॉक्टर्स अब निकाल नहीं सकते। भारी विरोध के बाद डॉक्टरों से ये अधिकार छीना गया। ऑस्ट्रेलिया की विवादास्पद आव्रजन नीति के तहत, समुद्र में नाव के सहारे अवैध तरीके से आने वाले शरणार्थियों को पापुआ न्यू गिनी और नाउरू के कैंप में भेजा गया था। दूसरी खबर हांगकांग से, जहां के पॉलिटेक्निक विश्वविद्यालय परिसर में रासायनिक और पेट्रोल बम मिले। पुलिस सतर्क हुई।