आंध्र-प्रदेश में सामने आया बड़ा जमीन घोटाला, गरीबों को बताया गया 220 करोड़ के भूभाग का मालिक
Image Credit: Shortpedia
CID नें आंध्र प्रदेश में एक बड़े जमीन घोटाले का खुलासा किया। खुलासे में पूर्व की टीडीपी सरकार के समय 2014- 15 मे प्रस्तावित राजधानी अमरावती में करीब 797 सफेद कार्ड धारकों को 220 करोड़ के भूभाग का स्वामी बताया गया है। सीआईडी ने आगे की जांच के लिए ईडी और इनकम-टैक्स विभाग से मदद मांगी है। विपक्ष का कहना है कि यह सब पूर्व मुख्यमंत्री के इशारों पर हुआ।