शहीद औरंगजेब हत्या मामले में नया मोड़, 3 जवानों से की जा रही है पूछताछ
बुधवार को सेना के सूत्रों ने जानकारी दी कि पिछले साल जून महीने में आतंकवादियों द्वारा सैनिक औरंगजेब के अपहरण और हत्या में कथित संलिप्तता के संदेह पर 44 राष्ट्रीय राइफल्स के 3 जवानों को सेना ने हिरासत में लिया है और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के अनुसार, घर जाते वक्त औरंगजेब ने इन्हीं 3 जवानों से अपनी पूरी यात्रा को शेयर किया था, जिसके बाद ही उसका अपहरण हो गया था. पिछले साल 15 अगस्त को उन्हें मरणोपरांत शौर्य चक्र से नवाजा गया था.