अमेरिकी पत्रकार डैनी फेनस्टर को म्यांमार में 11 साल जेल की सजा
Image Credit: Amar Ujala
आव्रजन कानून तोड़ने और सेना के खिलाफ असंतोष को प्रोत्साहित करने का दोषी मानते हुए म्यांमार की एक सैन्य अदालत ने अमेरिकी पत्रकार डैनी फेनस्टर को 11 साल जेल की सजा सुनाई। उन पर देशद्रोह और आतंकवाद के दो अतिरिक्त अभियोग भी हैं। मामलों में अधिकतम सजा आजीवन कारावास है। नए आरोपों पर फैसला नहीं आया। फेनस्टर को मई में यंगून अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हिरासत में लिया गया था।