म्यांमार में सशस्त्र हमले में 9 नागरिकों और 3 पुलिसकर्मियों समेत कुल 12 लोगों मौत
Image Credit: Dainik Jagran
म्यांमार में तख्तापलट करते हुए सेना ने 1 साल के लिए सत्ता अपने हाथ में ली। इस दौरान सेना ने राष्ट्रपति और आंग सान सू की को बंधक बनाया। सेना के तख्तापलट करने के कृत्य को अब आम जनता ने चुनौती दी। आज म्यांमार के स्व-प्रशासित क्षेत्र के पूर्व प्रमुख निकाय सदस्य के काफिले पर एक सशस्त्र हमले में 9 नागरिकों और 3 पुलिसकर्मियों समेत कुल 12 लोगों मौत हुई।