अफगानिस्तान में 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर के बीच हुए अलग-अलग हमलों में हुईं 58 मौतें
Image Credit: Shortpedia
अफगानिस्तान के काबुल, गजनी, खोस्त और ज़ाबुल प्रांतों में में 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर के बीच हुए अलग-अलग हमलों में कम से कम 58 नागरिक मारे गए और 143 से अधिक घायल हो गए। हमलों के पीछे तालिबान का हाथ रहा। शनिवार को काबुल में एक ट्यूशन सेंटर के पास हुए हमलों में 30 से अधिक लोग मारे गए थे- जो ज्यादातर छात्र थे, जबकि 77 घायल हुए थे।