हर रोज डायन हिंसा की 3 घटनाएं, 22 सालों में मौत के घाट उतार दिये गए 1000 लोग
Image Credit: pixabay
भारत के ग्रामीण इलाकों में डायन और अंधविश्वास बहुत बड़ी समस्या है. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव आदिवासी बहुल इलाकों में है. इस अंधविश्वास से सबसे ज्यादा प्रभावित झारखंड रहता है. अलग-अलग वजहों से दो महीने के दौरान गांव के तीन लोगों की मौत हुई थी. इसे लेकर एक पंचायत बैठी. गांव के तकरीबन 80 लोग इकट्ठा हुए. इनमें तंत्र-मंत्र करने वाला एक ओझा भी था. उसने गांव वालों से कहा कि ये मौतें निकोदिन टोपनो और उसके घरवालों के कारण हो रही है.