146 करोड़ के अवैध लेन-देन के चलते को-ऑपरेटिव बैंक के 10 अधिकारी निलंबित
Image Credit: livemint
यूपी को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड के मुख्यालय के खाते से 146 करोड़ रुपए हैक करने के मामले में बैंक ने दो महाप्रबंधक, उप-महाप्रबंधक समेत 10 कर्मचारियों को निलंबित किया। पुलिस ने 3 रिटायर्ड अधिकारियों को हिरासत में लिया। बता दें, यूपीसीबी के खाते से जिस 146 करोड़ रुपये को निकालने का प्रयास किया गया, उसमें से 106 करोड़ रुपये यूपी सरकार द्वारा उन्हें बैंक अनुदान के रूप में भेजे गए थे।