ब्रिटेन ने 'कोविशील्ड' को दी मान्यता, नई ट्रैवल गाइडलाइंस जारी
Image Credit: the diplomat
यूके ने कोविशील्ड को एक स्वीकृत वैक्सीन के रूप में शामिल करते हुए अपनी यात्रा नीति को संशोधित किया। हालांकि भारत में वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके भारतीयों को फिर भी क्वारंटाइन होना पड़ेगा। यूके ने अपने दिशानिर्देश में कहा कि, 'चार सूचीबद्ध टीकों के फार्मूलेशन, जैसे एस्ट्राजेनेका कोविशील्ड, एस्ट्राजेनेका वैक्सजेवरिया और माडर्न टेकेडा, अनुमोदित टीकों के रूप में योग्य हैं।' बता दें भारत अब एम्बर सूची में है।