दुबई और यूनाइडेट किंगडम के यात्री भारत में लेकर आए कोरोना, आईआईटी ने किया खुलासा
Image Credit: shortpedia
हालिया आईआईटी मंडी द्वारा किए गए विश्लेषण में कहा गया कि दुबई और ब्रिटेन से आए यात्री भारत में कोविड संक्रमण लाने वाले प्रारंभिक स्रोत रहे हैं। वहीं तमिलनाडू, दिल्ली, आंध्र प्रदेश के संक्रमित केसों की समुदाय से बाहर बीमारी फैलने में भूमिका कम रही, जबकि गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल, जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक ने लोकल ट्रांसमिशन में अहम भूमिका निभाई और उनकी वजह से कुछ केस दूसरे राज्यों में भी गए।