आईआईटी दिल्ली ने कोविड के उपचार के लिए टेइकोप्लानिन को बताया सबसे बेहतर दवा
Image Credit: shortpedia
हालिया आईआईटी दिल्ली के एक अनुसंधान में 23 स्वीकृत दवाओं के संयोजन का अध्ययन किया गया, जिसमें पता चला है कि कोविड के उपचार के लिए क्लिनिकल रूप से स्वीकृत दवा ‘टेइकोप्लानिन’ एक प्रभावी विकल्प हो सकती है और इस समय इस्तेमाल की जा रही अन्य अनेक दवाओं से दस गुना तक अधिक असरदार भी है। साथ ही टेइकोप्लानिन का उपयोग निम्न विषाक्तता वाले ग्राम पॉजिटिव बैक्टीरिया संक्रमण के उपचार के लिए किया जाता है।