भारत में मिले 3,545 नए कोरोना संक्रमित, देशभर में 19,688 हुए एक्टिव केस
Image Credit: Shortpedia
भारत में बीते दिन कोरोना के 3,545 नए मामले मिले। इसके बाद संक्रमित की संख्या बढ़कर 4,30,94,938 हुई। उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 19,688 हुई। संक्रमण से 27 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,24,002 हुुई। मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत दर्ज की गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत है। फिलहाल देशभर में 19,688 एक्टिव केस हैं। कल कुल 3,549 मरीज ठीक हुए।