भारत में 268 नए कोरोना मामले मिले, सक्रिय मामले बढ़कर 3,552 हुए
Image Credit: Shortpedia
भारत में 268 नए कोरोना मामले सामने आए। जिसके बाद सक्रिय मामले बढ़कर 3,552 हो गए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 4,46,77,915 हो गई है। पिछले 24 घंटों में दो मौतें केरल में हुईं और एक मौत महाराष्ट्र में हुई। मृतकों की कुल संख्या 5,30,698 हुई। पिछले 24 घंटों में कोविड का पता लगाने के लिए 2,36,919 परीक्षण किए गए। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,43,665 हुई।