जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल बने अरबपति
Image Credit: newsbyte
ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी CEO दीपिंदर गोयल अरबपति (अमेरिकी डॉलर में) बन गए हैं। जोमैटो ने स्मार्टफोन के चलन के साथ तालमेल बनाए रखने के लिए अपनी तकनीकी को बढ़ाया और अपना ऐप लॉन्च किया। बता दें, जुलाई, 2023 से अभी तक कंपनी के शेयरों में 300 प्रतिशत से अधिक की प्रभावशाली वृद्धि देखी गई है। इसलिए ही गोयल की कुल संपत्ति 8,300 करोड़ हो गई।