अगर SBI की सलाह माने RBI, तो जून में कम हो सकती है आपकी EMI
Image Credit: shortpedia
मंगलवार को स्टेट बैंक की शोध रिपोर्ट ‘इकोरैप’रिपोर्ट में कहा गया कि आर्थिक सुस्ती के कारण शेयर बाजार में बेचैनी बढ़ी है. रिसर्च रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि मंहगाई की वर्तमान स्थिति और ग्रोथ के लिए RBI को रेपो रेट में 0.25% से ज्यादा कटौती करनी चाहिए. अगर RBI इस सलाह को मानता है और रेपो रेट में कमी करता है तो इसका सीधा फायदा लोगों को मिलेगा. उनका होम लोन सस्ता हो जाएगी.