फिर थोक महंगाई दर बढ़ी, अक्टूबर में 1.48% हुई
Image Credit: Shortpedia
देश में लगातार तीसरे महीने थोक महंगाई दर बढ़ी। अक्टूबर में थोक महंगाई दर 1.48% पर पहुंची। वहीं सितंबर में थोक महंगाई दर 1.32% थी। इसके साथ ही थोक महंगाई दर पिछले आठ महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। फरवरी के बाद ये थोक मुद्रास्फीति का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। अगस्त में ये आंकड़ा 0.16% था, जुलाई में नकारात्मक 0.58% और जून में ये आंकड़ा नकारात्मक 1.81% था।