क्यों अचानक बंद हो गई 178 साल पुरानी ट्रैवल कंपनी थॉमस कुक? जानिए
Image Credit: shortpedia
सोमवार को दुनिया की सबसे बड़ी और 178 साल पुरानी ब्रिटिश टूर व ट्रेवल कंपनी थॉमस कुक बंद हो गई. तत्काल प्रभाव से कारोबार बंद करने की वजह थॉमस कुक पर 2.1 बिलियन डॉलर का कर्ज होना है. कंपनी का संचालन जारी रखने के लिए 20 करोड़ पाउंड यानि 1766 करोड़ रुपये की जरूरत थी. तमाम कोशिशे की, लेकिन निजी निवेश और सरकार से बेलआउट पैकेज प्राप्त करने में असफलता के बाद दिवालिया की अर्जी दाखिल करने का फैसला लेना पड़ा.