आम लोगों की जेब पर पड़ेगी मार, मैगी और कॉफी समेत कई चीजें होंगी महंगी
Image Credit: Time
नेस्ले इंडिया ने मैगी के छोटे पैक की कीमत में दो रुपये की बढ़ोतरी करने का फैसला किया। जिसका मतलब है कि अब छोटे पैक के लिए 12 रुपए की जगह 14 रुपये देने होंगे। इसके अलावा, नेस्ले ने चाय, कॉफी और दूध की कीमतें भी बढ़ाईं। नेस्ले और एचयूएल ने कुछ प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ाई। मैगी की कीमतों में 9 से 16 फीसदी तक का इजाफा किया गया है।