पिछले महीने के 14.23% के आंकड़े के मुकाबले 13.56% हुई थोक मूल्य सूचकांक महंगाई
Image Credit: business standard
भारत का थोक मूल्य सूचकांक महंगाई 13.56% हुई। आज वाणिज्य मंत्रालय ने इस संबंध में डाटा जारी किया। दिसंबर 2021 में थोक मूल्य सूचकांक महंगाई में गिरावट की वजह ईंधन वस्तुओं की कीमतों में गिरावट रही, थोक ईंधन और बिजली की महंगाई नवंबर 2021 में 39.81% से घटकर 32.30% हो गई। बता दें ये थोक मूल्य सूचकांक महंगाई का नवंबर का उच्च स्तर बीते 12 साल में सबसे अधिक था।