थोक महंगाई दर अप्रैल में घटी; ईंधन, खाद्य पदार्थों और खनिज तेलों की कीमतों में भी राहत
Image Credit: Shortpedia
थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर में भी गिरावट आई। अप्रैल में थोक महंगाई दर घटकर 34 माह के निचले स्तर -0.92% पर आई। इससे पहले मार्च 2023 में यह 1.34% थी, जबकि अप्रैल 2022 में यह 15.38% रही थी। ये लगातार 11वां महीना है, जब थोक महंगाई दर में गिरावट आई। ईंधन की कीमतों में कमी आई। खाद्य पदार्थों और खनिज तेलों की कीमतों में भी राहत मिली।