वार्नर मीडिया यूनिट और डिस्कवरी मीडिया का हुआ विलय
Image Credit: the times
एटी एंड टी ने अपनी वार्नर मीडिया यूनिट और डिस्कवरी मीडिया के विलय की घोषणा की। बता दें वार्नर मीडिया यूनिट, सीएनएन व एचबीओ की मालिक है। विलय का मकसद ऐसी टेलीविजन कंपनी बनाना है, जो नेटफ्लिक्स और डिज्नी जैसी कंपनियों का मुकाबला कर सके। सौदे में एटी एंट टी को 43 अरब डॉलर मिलेंगे। इस दौरान एटी एंड टी के शेयरधारकों की हिस्सेदारी 71% होगी, जबकि डिस्कवरी मीडिया के शेयरधारकों की हिस्सेदारी 29% होगी।