Vodafone CEO को भारत में कंपनी के भविष्य की चिंता, बोले- भारत में कोई पूंजी नहीं लगाएंगे
Image Credit: shortpedia
पिछले माह SC ने वोडाफोन-आइडिया पर लाइसेंस फी और स्पेक्ट्रम यूजेज चार्ज के तौर पर करीब 40 हजार करोड़ रुपये चुकाने का आदेश दिया था, जिसकी वजह से वोडाफोन और एयरटेल के शेयरों में गिरावट आई थी. वहीं मंगलवार को वोडाफोन के CEO ने भारत में कंपनी का भविष्य अधर में बताया है. आगे कहा कि प्रावधानों में बदलाव होने तक वोडाफोन भारत में कोई पूंजी नहीं लगाएगी.