US-चीन ट्रेड वॉर का फायदा उठा रहा है यह छोटा सा देश, जानिए कैसे ?
Image Credit: shortpedia
हालहि में नोमुरा होल्डिंग्स इनकॉर्पोरेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, US-चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर का फायदा सबसे ज्यादा वियतनाम को मिल रहा है क्योंकि ऊंचे टैरिफ शुल्क के कारण कई व्यापारी सामान वियतनाम के रास्ते से ही मंगवा रहे हैं. रिपोर्ट में बताया गया कि चीन से सटे हुए देश जैसे ताइवान और वियतनाम को 2019 के पहले क्वार्टर में GDP से ज्यादा टैरिफ गुड्स से लाभ मिला है. वियतनाम को 7.9% जबकि ताइवान को 2.1% फायदा हुआ है.