भारतीय बाजार का मूल्यांकन महंगा, एफपीआई ने फरवरी में निकाले 9,600 करोड़
Image Credit: zeebiz
भारतीय बाजार का मूल्यांकन अन्य बाजारों की तुलना में महंगा है। इसलिए विदेशी निवेशक इन पैसों को दूसरे उभरते बाजारों में लगा रहे हैं। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक ने चालू माह में 10 फरवरी तक शेयर बाजार से 9,600 करोड़ रुपये निकाले। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक ने जनवरी 2023 में कुल 28,852 करोड़ रुपये की निकासी बाजार से की थी। पिछले सात महीने में किसी एक माह में यह सर्वाधिक निकासी थी।