भारत और इटली के डिजिटल टैक्स को अमेरिका ने बताया भेदभावपूर्ण बताया
Image Credit: Shortpedia
USTR ने भारत, इटली और तुर्की की ओर से लगाए गए डिजिटल टैक्स को अमेरिकी कंपनियों के प्रति भेदभावपूर्ण बताया। USTR ने कहा कि ये डिजिटल टैक्स अंतरराष्ट्रीय टैक्स सिद्धांतों के अनुरूप नहीं है। USTR ने डिजिटल टैक्स लगाने पर इन देशों को प्रतिरोधी टैरिफ का सामना करने की चेतावनी दी। उपलब्ध विकल्पों का मूल्यांकन जारी रहेगा। फ्रांस से आयातित वस्तुओं पर 25% टैरिफ लगा। गूगल और फेसबुक जैसी अमेरिकी कंपनियों पर डिजिटल टैक्स लगा।