हुवावे के बाद चीनी ड्रोन पर US ने चेताया, डेटा के लिए बड़ा खतरा हो सकते हैं ड्रोन्स
Image Credit: shortpedia
US-चीन ट्रेड वॉर के बीच तनातनी का माहौल बना हुआ है. वहीं US ने अब चीन से आने वाले ड्रोन को डेटा चोरी के लिए बड़ा खतरा बताया है. हालहि में वॉशिंगटन ने चेतावनी दी है कि चीनी ड्रोन संस्थान से संवेंदनशील जानकारी चुराने के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा में भी सेंधमारी कर सकते हैं और बीजिंग में खुफिया एजेंसियों को डेटा का 'बिना किसी रोक-टोक ऐक्सिस' दे सकते हैं. वहीं डिपार्टमेंट ने अन्य एजेंसियों को अलर्ट तक जारी किया है.