अमेरिका की चीन के खिलाफ कार्यवाही, हांगकांग से वैश्विक ट्रेड हब का विशेष दर्जा लिया वापस
Image Credit: Shortpedia
अमेरिका ने हांगकांग से वैश्विक ट्रेड हब का विशेष दर्जा वापस लिया। चीनी राष्ट्रगान विधेयक को लेकर हांगकांग में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने यह कदम उठाया। इससे चीन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा क्योंकि हांगकांग को चीन ने वैश्विक रूप से निवेश कैपिटल और कारोबारी हब के रूप में प्रमोट किया है। अमेरिकी निवेशक ही नहीं, बल्कि यूरोप और एशिया के बिजनेसमैन भी अब हांगकांग में निवेश नहीं करेंगे।