US ने बढ़ाई 'ड्रैगन' की चिंता, चीन से सटे इस देश को अमेरिका 2 अरब डॉलर के बेचेगा हथियार
Image Credit: shortpedia
US-चीन ट्रेड वॉर के बीच चीन से सटे ताइवान देश के साथ US के संबंधों पर चीन ने नाराजगी जताई है. गुरुवार को चीन के विदेश मंत्रालय ने चिंता जताते हुए कहा कि अमेरिका ताइवान को 2 अरब डॉलर यानि 14 हजार करोड़ रुपये के हथियार बेचने की फिराक में है, जिसमें टैंक और अन्य आधुनिक रक्षा प्रणाली शामिल है. वहीं सूत्रों के मुताबिक प्रस्तावित बिक्री की एक अनौपचारिक अधिसूचना अमेरिकी संसद के पास भेज दी गई है.