अब नही आएंगे फोन पर अनचाहे कॉल्स और एसएमएस, ट्राई ने किया बदलाव
Image Credit: Digit
बहुत जल्द मोबाइल फोन पर आने वाले मार्केटिंग कॉल बंद हो जाएंगे. क्योंकि अनचाहे कॉल्स को लेकर ट्राई ने एक बड़ा बदलाव किया है. टेली मार्केटिंग कंपनियां किसी भी यूजर के मोबाइल पर एसएमएस भेजने से पहले उसकी अनुमति लेंगी. और यदि वह अनुमति नहीं देता है और कंपनियां अनचाहे कॉल या मैसेज भेजती है तो उन पर 1000 से लेकर 50 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा. यह कदम ट्राई ने ग्राहकों को अनचाही कॉल के कारण हो रही दिक्कतों से दूर करने के लिए उठाया है.