संयुक्त राष्ट्र सर्वे का दवा, देश में घटी गरीबो की संख्या
Image Credit: shortpedia
संयुक्त राष्ट्र के ताज़ा 2019 के वैश्विक बहुआयामी गरीबी आंकड़ों के मुताबिक, इस समय पूरी दुनिया में कुल 1.3 अरब गरीबों में से भारत में गरीबों की संख्या 64 करोड़ से घटकर अब 37 करोड़ रह गई है। विकास कार्यक्रम के तहत दुनिया के 101 देशों पर किए गए संयुक्त राष्ट्र के इस ताज़ा अध्ययन में बताया - पिछले दस वर्षों के दौरान पिछड़े राज्य झारखंड में गरीबी 74.9 प्रतिशत से घटकर 46.5 प्रतिशत रह गई है।