यूक्रेन-रूस युद्ध का पड़ेगा असर! रुपया होगा कमजोर, GDP ग्रोथ रेट भी घटेगा!
Image Credit: Shortpedia
यूक्रेन-रूस युद्ध का असर विश्व भर में पड़ रहा है। भारत को लेकर कहा जा रहा है कि डॉलर के मुकाबले रूपया कमजोर हो सकता है। बीते दिनों रुपया डॉलर के मुकाबले 77 के स्तर तक पहुंच गया था। साथ ही जीडीपी ग्रोथ रेट भी 7.1% पर पहुंच सकता है। अगर कच्चा तेल 130 डॉलर के औसत भाव पर रहता है तो अगले वित्त वर्ष औसत महंगाई 5.7 फीसदी रहेगी।