ब्रिटिश कंपनी ने बनाया दुनिया का पहला सोने का ATM कार्ड, कीमत कर देगी हैरान
Image Credit: Twitter
हालहि में ब्रिटिश सरकार की स्वामित्व वाली कंपनी द रॉयल मिंट ने दुनिया का पहला गोल्ड ATM कार्ड बनाया है, इस कार्ड को बनाने में 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल हुआ है. इस कार्ड की कीमत 18750 यूरो यानि कि करीब 14 लाख 70 हजार रुपये है. इस ATM कार्ड का नाम रैरिस रखा गया है. इस कार्ड पर कस्टमर का नाम और उसका साइन होगा और खासियत यह है कि इस कार्ड में कोई ट्रांजेक्शन फीस नहीं लगेगी.