US-चीन ट्रेड वॉर के बीच इन देशों को होगा फायदा, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Image Credit: shortpedia
ट्रेड वॉर को लेकर US-चीन के बीच चल रही तनातनी का फायदा GSP देशों को हो सकता है. मंगलवार को इस व्यवस्था के पक्ष में सक्रिय US कंपनियों और व्यापार संघों की एक नयी रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि US कंपनियों को आयात के लिए भारत, थाईलैंड, कंबोडिया, इंडोनेशिया और तुर्की जैसे देशों की ओर झुकना पड़ा है. इन देशों को US बाजार में टैरिफ फ्री या कम टैरिफ पर निर्यात करने की एक सामान्य व्यवस्था का लाभ मिला हुआ है.