शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 282 तो निफ्टी 78 अंक ऊपर खुला
Image Credit: Shortpedia
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अमेरिकी फेड रिजर्व के उठाए कदमों के बाद भारतीय शेयर बाजार में बढ़त दिखी। आज सेंसेक्स 282 अंक और निफ्टी 78 अंक ऊपर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 26,956.21 पर और निफ्टी 7,885.40 पर कारोबार कर रहा है। कल डाउ जोंस 11.37% और एसएंडपी 9.38% ऊपर चढ़े थे। जबकि भारतीय शेयर बाजार कल बढ़त के साथ बंद हुआ। जहां सेंसेक्स 26674.03 पर और निफ्टी 7,801.05 पर था।