मुम्बई के तिलक मेहता 13 साल की उम्र में बना बिज़नेसमैन, कम्पनी का टारगेट 100करोड़ रुपये
Image Credit: Scroll.in
मुम्बई के रहने वाले 13 वर्षीय तिलक मेहता ने डिब्बेवालों के साथ मिलकर एक कंपनी शुरू की है. जिसका नाम पेपर और पार्सल है. ये कंपनी मुम्बई के हर कोने में डब्बेवाले के माध्यम से सामान डिलीवर करते है. फिलहाल इस कंपनी में 200 से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे है. और 300 डब्बेवाले जुड़े हुए है. ये समान पहुँचाने के लिए 40 से 180 रुपये तक वसूल करते है. तिलक का लक्ष्य इस कंपनी को 2020 तक 100 करोड़ तक पहुचाने का है