60 अरब डॉलर के मालिक बने टिकटॉक के संस्थापक झांग यिमिंग
Image Credit: Shortpedia
टिकटॉक के संस्थापक झांग यिमिंग कंपनी मूल कंपनी बाइटडांस के चलते 60 अरब डॉलर के मालिक बने। फिलहाल बाइटडांस का बाजार मूल्य 250 अरब डॉलर है। इस हिसाब से कंपनी के एक चौथाई हिस्सेदार 38 वर्षीय यिमिंग की संपत्ति 60 अरब डॉलर के पार पहुंची। ये मुकाम हासिल करके यिमिंग टेंसेंट होल्डिंग लिमिटेड के पोनो मा, नोंग्फू के मालिक जोंग शैनशैन और अमेरिका में वॉल्टन कोच परिवार के बराबर पहुंचे।