सरकार ने दिया दिवाली का तोहफा, गेंहू समेत कई फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में की बढ़ोतरी
Image Credit: telegraph india
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि सरकार ने रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की है। मसूर का मूल्य 5,500 रुपये से बढ़कर 6,000 रुपये प्रति क्विंटल, गेहूं का मूल्य 2,015 रुपये से बढ़कर 2,125 रुपये प्रति क्विंटल, जौ 1,635 से बढ़कर 1,735 रुपये प्रति क्विंटल, चना 5,230 से बढ़कर 5,335, सरसों 5,050 से बढ़कर 5,450 और कुसुम 5,441 से बढ़कर 5,650 रुपये प्रति क्विंटल हुआ।