Ethereum के संस्थापक ने भारत के लिए दान की 7.30 हजार करोड़ रुपये की क्रिप्टोकरेंसी
Image Credit: Shortpedia
वैटालिक ब्यूटेरिन ने भारत के लिए करीब 7.30 हजार करोड़ रुपये की क्रिप्टोकरेंसी दान की। वैटालिक ब्यूटेरिन, विश्व की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ethereum के संस्थापक हैं। उन्होंने ये दान भारतीय तकनीकी उद्ममी संदीप नरवाल के क्रिप्टो फंड में दिया। कहा गया है कि अब तक 100 करोड़ डॉलर प्राप्त हुए। बता दें 27 साल के वैटालिक केवल दो हफ्ते पहले ही विश्व से सबसे युवा क्रिप्टोकरेंसी अरबपति बने थे।