अमेरिका में 20 साल की महिला ने खड़ी की 6 हज़ार करोड़ की कंपनी
Image Credit: Twitter/@Forbes
अमेरिका की काइली जेनर ने 20 साल की कम उम्र में 6 हज़ार करोड रुपए की कंपनी स्थापित कर साबित किया कि यदि इंसान में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो वक्त और हालात को उसके सामने हार माननी ही पड़ती है. कंपनी शुरू करने से पहले काइली अमेरिका में रियलिटी टीवी स्टार थी. और हैरानी की बात तो यह है उन्होंने यह उपलब्धि 7 फुल टाइम कर्मचारी और 5 पार्ट टाइम कर्मचारियों की मदद से हासिल की है. उनकी कॉस्मेटिक की कंपनी अमेरिका में टॉप की कंपनियों में शामिल है