एक्सपोर्ट से पहले भारतीय कफ सिरप की टेस्टिंग जरूरी, 1 जून से नया नियम लागू
Image Credit: Jagran
भारत से विदेश भेजे जाने वाले सभी कफ सिरप की अब लैब टेस्टिंग होगी। नया नियम 1 जून से लागू होगा। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड ने हालिया एक नोटिफिकेशन भी जारी किया। जिसके मुताबिक, बिना जांच और प्रमाण के कफ सिरप विदेश नहीं भेजी जाएंगी। यह कदम तब उठाया गया है जब कुछ देशों में भारत निर्मित कफ सिरप पीने से कथित तौर पर बच्चों की मौत हुई थी।