TCS का नया कीर्तिमान, Accenture को पछाड़ बनी दुनिया की सबसे बड़ी IT कंपनी
Image Credit: shortpedia
TCS ने अब एक नया कीर्तिमान कायम कर लिया है. TCS दुनिया की सबसे ज्यादा वैल्यू वाली सॉफ्टवेयर कंपनी बन गई है. आज TCS ने दुनिया की दिग्गज आईटी कंपनी Accenture को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है. TCS का मार्केट कैप आज 169.9 अरब डॉलर यानी करीब 12,43,540.29 करोड़ रुपये को पार कर गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद भारत में 12 लाख करोड़ से ज्यादा का मार्केट कैप की ऊंचाई को छूने वाली कंपनी भी TCS ही है.