आखिर! कैसे टैक्स दोगुना होने पर भी मालामाल है पान मसाला और तंबाकू उद्योग?
Image Credit: Op India
पान मसाला और तंबाकू उद्योग में कर चोरी पर लगाम लगाने के लिए अप्रैल में कर का बोझ दोगुना होने के बावजूद कंपनियों के हथकंडे के चलते इन उत्पादों के दाम नहीं बढ़े। GST परिषद द्वारा बिल के बजाय खुदरा बिक्री मूल्य पर उपकर लगाने के बाद GST इंटेलिजेंस कार्यालय के अधिकारी इंतजार कर रहे हैं। 38 दिनों के लिए नई कर व्यवस्था लागू होने पर भी कीमतें नहीं बढ़ीं।