कुछ देश पहले अपना बाजार खोलें तब भारतीय बाजारों में आने की करें उम्मीद: पीयूष गोयल
Image Credit: Shortpedia
पीयूष गोयल वर्चुअल एफएमसीजी आपूर्ति श्रृंखला एक्सपो में बोले- हम निवेश को आमंत्रित और प्रोत्साहित करते हैं। हम वस्तुओं के मुक्त प्रवाह की अनुमति देना चाहते हैं, लेकिन इसे पारस्परिक होना चाहिए। कुछ ऐसे देश हैं जो भारतीय इस्पात उद्योग को अपने बाजारों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं देते। ऐसे में उन्हें भारत को आयात के लिए एक खुला बाजार बनाए रखने पर जोर देने का क्या अधिकार है और ऐसा क्यों होना चाहिए?