आज होने वाली आरबीआई एमसीपी मीटिंग का असर, 40,000 के पार शेयर बाजार
Image Credit: Shortpedia
आज सेंसेक्स 43.58 अंक बढ़कर 40226.25 के स्तर पर खुला। निफ्टी 17.45 अंक बढ़कर 11852.05 के स्तर पर खुला। आज आरबीआई की एमसीपी की तीन दिनों से बैठक के नतीजों की घोषणा होनी है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसके बारे में जानकारी देंगे। संभावना जताई जा रही है कि एक बार फिर से ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है। इससे शेयर बाजार प्रभावित होगा।